वीरवार को जिले में 86 स्थानों पर घर-घर लगेंगे टीके
Gurugram News Network- स्वास्थ्य विभाग द्वारा वीरवार को जिले में गर्भवती महिलाओं के लिए 37 केंद्रों की अलग व्यवस्था की गई है। इन केंद्रों पर पहली व दूसरी डोज़ के रूप में कुल 7400 स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। वीरवार को मॉर्निंग व इवनिंग स्पेशल कैंप नहीं लगेगा।
इसके साथ ही घर-घर वैक्सीनेशन अभियान के तहत 86 टीमों को लगाया गया है। यह लोगों को पहली व दूसरी डोज़ के टीके लगाएंगे। डोर-टू-डोर अभियान के तहत वैक्सीनेशन क्षेत्रों की सूची देखें।
वहीं, केंद्रों ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए 50 केंद्र बनाए गए हैं। 5 केंद्रों पर कॉवेक्सिन की पहली व दूसरी डोज़ के टीके लगाए जाएंगे। वहीं, 45 केंद्रों पर कोवेक्सीन के टीके लगेंगे।
जिला में वैक्सीनेशन अभियान की कमान संभाल रहे डॉ एम. पी सिंह ने बताया कि कैंप में आने वाले लोगों को किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं थी। सभी लोगों का पहले आओ पहले लगवाओ की तर्ज पर मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया गया।