परिवार सहित Kingdom Of Dreams में फ्री एंट्री का सुनहरा मौका
Gurugram News Network – कोरोना काल के चलते एक लंबे अंतराल के बाद रविवार को गुरुग्राम के सेक्टर 29 में किंगडम ऑफ ड्रीम्स में फ्री जाने का मौका है । रविवार 31 अक्टूबर को गुरुग्राम के किंगडम ऑफ ड्रीम में जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा दिवस की पूर्वसंध्या पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसकी एंट्री फ्री रखी गई है । इस कार्यक्रम में आप अपने पूरे परिवार के साथ फ्री एंट्री पा सकते हैं और गुरुग्राम में होने वाले सांस्कृतिक संध्या का हिस्सा बन सकते हैं ।
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा कला परिषद व जिला प्रशासन, गुरुग्राम के संयुक्त तत्वाधान में हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार, 31 अक्टूबर को सांय 4 बजे गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या में उपायुक्त डॉ यश गर्ग बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में हरियाणा के ख्याति प्राप्त कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। संयोग से 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती भी है, जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के संयुक्त निदेशक ( एनसीआर) रणबीर सिंह सांगवान ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश सरकार ने जिला स्तर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्सव के साथ साथ हरियाणवी कला व संस्कृति को प्रोत्साहित करना व स्थानीय कलाकारों को भी उचित मंच उपलब्ध कराना है। सरकार के निर्देशों की अनुपालना में जिला प्रशासन गुरुग्राम द्वारा इस भव्य कार्यक्रम की वृहद तैयारियां की गई हैं। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा के ख्याति प्राप्त कलाकार इस कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग तथा कला परिषद कुरूक्षेत्र के उत्कृष्ट कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जिनमें मुख्य रूप से आजादी के संघर्ष और हरियाणवीं संस्कृति को कला, संगीत तथा नाटकों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सांस्कृतिक संध्या में हरियाणा प्रदेश के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इनमें साजन कांगड़ा थियेटर ग्रुप द्वारा आजादी आंदोलन से जुड़े स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।
सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ राजीव एंड ग्रुप की वंदे मातरम गीत की प्रस्तुति से होगा जबकि समापन राष्ट्रीय गान से किया जाएगा। यह ग्रुप हिंदी में देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति भी देगा, जो दर्शकों को लुभाएगी। इसी प्रकार, बख्शी नगाड़ा पार्टी द्वारा कार्यक्रम में आने वाले लोगों का स्वागत किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या में नरेन्द्र एंड ग्रुप द्वारा हरियाणवी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी। इनमें समूह नृत्य के अलावा, एकल तथा युगल नृत्य शामिल होंगे। नरेंद्र एण्ड गु्रप भारत में कई स्थानों पर अपने कार्यक्रम दे चुका है।
उन्होंने बताया कि जिलास्तरीय आयोजन को लेकर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। विभाग की ओर से सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म पर कार्यक्रम की जानकारी दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित समारोह में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की नवीनतम गाइडलाइन्स का कार्यक्रम में पालन किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से उत्सव में भागीदारी करने के लिए जिला वासियों को खुला निमंत्रण दिया गया है।