पहले ड्रेन तोड़ी, अब 13 करोड़ रुपए से होगी ठीक
Gurugram News Network- बसई चौक पर फ्लाईओवर निर्माण के दौरान टूटी ड्रेन की मरम्मत के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) 13 करोड़ रुपए खर्च करेगा। हाल ही में हुई GMDA कोर कमेटी की बैठक में इसका बजट पास कर दिया गया है। ड्रेन टूटने के कारण सेक्टर-9 व 9ए के 8 हजार से ज्यादा लोगों को जलभराव से जूझना पद रहा था। इस ड्रेन की मरम्मत के लिए GMDA ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
सुभाष चौक को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए बसई चौक पर फ्लाईओवर निर्माण करने के साथ ही रोड को चौड़ा करने का कार्य किया जा रहा है। उमंग भारद्बाज चौक से बसई चौक के बीच बनी ड्रेन को कार्य के दौरान तोड़ दिया गया। जिसकी वजह से बारिश के दौरान पानी मुख्य ड्रेन तक नहीं पहुंच पाता। टूटी ड्रेन के कारण सेक्टर-9 और 9 ए में लोगों के घरों के आगे ही सड़क पर बारिश का पानी कई दिनों तक भरा रहता है। बारिश में लोग जलभराव के कारण घर पर ही कैद हो जाते थे।
GMDA अधिकारियों ने बताया कि पुराने शहर के सेक्टर-4, 7, सूर्या विहार, देवीलाल कॉलोनी आदि इलाकों से बारिश का पानी बहता हुआ सेक्टर-9ए के रास्ते धनवापुर से नजफगढ़ ड्रेन तक पहुंचता है। ड्रेन टूट जाने की वजह से पानी इसी क्षेत्र में फ़ैल रहा है । इस समस्या को हल करने के लिए बसई रोड पर एल्पाइन स्कूल के पास अब टूटी ड्रेन के 1500 मीटर हिस्से का निर्माण करने की योजना तैयार कर ली है। जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
क्षेत्र में जलभराव की समस्या को स्थानीय लोगों ने CM ग्रीवेंस में भी उठाया था। बरसात के दिनों में सेक्टर 9 व 9ए पॉश एरिया से स्लम में तब्दील हो जाता है। इस मामले में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को योजना बनाकर समस्या का हल निकालने के निर्देश दिए थे।
GMDA के XEN विक्रम सिंह ने बताया कि 1500 मीटर टूटी ड्रेन की मरम्मत की योजना तैयार कर ली गई है। मरम्मत कार्य पर १३ करोड़ रुपए खर्च होंगे। टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।