शटरिंग ठीक करने को कहा तो बीमार महिला को पीटा
Gurugram News Network- राजमिस्त्री को शटरिंग ठीक करने के लिए कहना बीमार महिला को भारी पड़ गया। मिस्त्री ने महिला को बुरी तरह से पीटा और उसके कानों की बालियां व गले से सोने की चेन छीन ली। पीड़ित महिला ने शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। बजघेड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साहिब कुंज न्यू पालम विहार फेज-3 निवासी सुदेश ने बताया कि वह हार्ट व लकवे की बीमारी से ग्रस्त हैं। उनके घर पर निर्माण कार्य चल रहा है। 20 सितंबर की शाम को वह निर्माण स्थल पर ज्योत जलाने गई थी। इस दौरान सीढ़ियां बनाने के लिए लगाई गई शटरिंग अपनी जगह से हटी दिखाई दी। इस पर उसने मिस्त्री मंजीत को बुलाकर ठीक करने को कहा। इस पर उन्होंने शटरिंग ठीक करने को कहा। आरोप है कि शराब के नशे में धुत होकर मंजीत मौके पर आया और शटरिंग तोड़ने लगा। मना करने पर उसने महिला से मारपीट की। इस दौरान उसके कान की बालियां व गले से सोने की चेन भी गायब कर दी। बजघेडा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रास्ते से गाडी हटाने का कहने पर पीटा
मानेसर थाना पुलिस को दी शिकायत में DLF एक्सप्रेस ग्रीन सेक्टर-1 मानेसर निवासी नितिन ने बताया कि 12 सितंबर की रात को वह बंगाली मार्केट से सामान लेने अपनी गाड़ी से गया था। रास्ते में एक स्कॉर्पियो खड़ी थी जिसमें दो लोग शराब पी रहे थे। नितिन ने युवकों से गाड़ी रास्ते से हटाने को कहा तो आरोपियों ने उस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, जिसमें वह बच गए। इसके बाद दोनों ने उसे पकड़ लिया और बुरी तरह से पीटा। घटना में लहूलुहान होकर वह अस्पताल पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। मानेसर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिम प्लेट न रखने पर पीटा
सेक्टर-65 थाना पुलिस को दी शिकायत में सुनील अंबावता ने बताया कि वह हाइप जिम सेक्टर-66 में एक्सरसाइज के लिए जाते हैं। 20 सितंबर को वह एक्सरसाइज करने के लिए गया था। शाम को वह साइकिलिंग के लिए गया तो जूनियर कोच ने उसे जिम प्लेट वापस रखकर आने के लिए कहा। मना करने पर उसे अपने केबिन में बुलाया और अपशब्द कहकर मारपीट करने लगा। इस घटना में उसे चोट लगी। इस पर उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।