दहेज प्रताड़ना से तंग महिला ने की आत्महत्या
Gurugram News Network- दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली I देर रात जिस वक्त महिला ने आत्महत्या की उस वक्त उसका पति ड्यूटी पर गया हुआ था I वापस आकर उसने फंदे पर झूल रही पत्नी को देखकर पुलिस को सूचना दी I पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया I सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भटिंडा पंजाब से गुरुग्राम आ गए I सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है I पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर IPC 304B के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I
मूल रूप से भटिंडा पंजाब निवासी सुभाष कुमार ने बताया कि उनकी बेटी रश्मि की शादी साल 2017 में सिरसा निवासी अश्वनी कुमार से हुई थी I अश्विनी उद्योग विहार स्थित कोका कोला कंपनी में एचआर विभाग में कार्यरत है I शादी के बाद से ही दोनों पति-पत्नी गुरुग्राम के सिविल लाइन एरिया में रहने लगे थे I आरोप है कि शादी के बाद से अश्विनी ने दहेज के लिए रश्मि को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था I वह गुरुग्राम में फ्लैट खरीदना चाहता था जिसके लिए रुपए जुटाने के लिए वह रश्मि पर दहेज लाने के लिए दबाव बना रहा था I दहेज को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़े भी हुए और करीब 10 दिन तक रश्मि अपने मायके भी रहकर आई I
कुछ दिन तक मामला शांत रहने के बाद अश्वनी ने रश्मि को दोबारा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया I शनिवार रात को अश्वनी ड्यूटी पर गया हुआ था I इस दौरान रश्मि अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ घर पर अकेली थी I प्रताड़ना से तंग आकर रश्मि ने कमरे में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली I
सिविल लाइन थाना पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है I मामले की जांच की जा रही है I फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है I जांच में तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी I