अपराधदेशशहरहरियाणा

पंजाब के साथ हरियाणा को भी देश से अलग करने की साजिश

Gurugram News Network-  सिख फॉर जस्टिस ने किसान आंदोलन की आड़  में एक बार फिर खालिस्तान बनाने की मांग को बुलंद कर दिया है I गुरुपतवंत सिंह पन्नू का एक मिनट का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हरियाणा सरकार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा न फहराने की चेतावनी दी है I वीडियो में कहा गया है कि पंजाब के स्वतंत्र होने पर हरियाणा पंजाब का हिस्सा होगा I वीडियो एसटीएफ अधिकारियों के हत्थे लगने के उन्होंने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है I वहीं, मामले में गुरुग्राम पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है I

एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, इंस्पेक्टर मदन लाल को सूचना मिली थी कि किसान आंदोलन की आड़ में हरियाणा में हिंसा भड़काने को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है I एक मिनट की वीडियो में सिख फॉर जस्टिस के गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने कहा है कि हरियाणा सरकार अपने प्रदेश के लोगों व सिखों के हितों के प्रतिकूल है I पंजाब के स्वतंत्र होने पर हरियाणा पंजाब का हिस्सा होगा I हरियाणा के लोगों के पास एक स्वतंत्र देश के रूप में पंजाब का पक्ष लेने या राज्य छोड़ने और भारत के अन्य हिस्सों में जाने का विकल्प होगा I

वीडियो में खुले तौर पर पंजाब के अलगाव का समर्थन किया गया है और हरियाणा के लोगों के खिलाफ दुभार्वना और घृणा को भी भडकाया रहा है I वीडियो में हरियाणा में 15 अगस्त को औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने पर प्रदेश में हिंसा के गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है I इसके साथ ही किसान आंदोलन के साथ ही इस खालिस्तान आंदोलन को आगे बढाने की भी चेतावनी दी है I

एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर 124ए, 153ए  IPC व 10ए, 13ए प्रिवेंशन एक्ट के तहत केस दर्ज़ किया है। मैसेज की जांच की जा रही है I फ़िलहाल सोशल मीडिया की कई आईडी व मोबाइल नंबर को ट्रैक कर इस मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ी जा रही है I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker