अपराध

पुरानी रंजिश में परिवार को पीटा, चाकू मारा

Gurugram News Network– गांव धनकोट में पुरानी रंजिश में दो परिवार आपस में भिड़ गए I आरोपियों ने पीडित परिवार पर चाकू व डंडों से हमला कर दिया I शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए और दोनों पक्षों को अलग कर पुलिस को सूचना दी I राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

गांव धनकोट निवासी राखी ने बताया कि मंगलवार को उनके घर की बिजली नहीं थी I इस दौरान उनका भाई बिजली वाले का बुलाने के लिए बाइक से जा रहा था I आरोप है कि इस दौरान पड़ोस में रहने वाले बिहन ने उसका रास्ता रोक लिया और गाली गलौज करने लगा I इस पर दोनों आपस में भिड गए I कुछ देर में बिहन अपने रिश्तेदार सुमित, प्रियांशु व तरुण समेत अन्य के साथ उनके घर आया और मारपीट करने लगा I आरोप है कि सुमित ने अपने हाथ में लिया हुए चाकू से उन पर वार किया जिसमें राखी व उसका भाई घायल हो गए I

शोर सुनकर पड़ोसी घर से बाहर आ गए जिन्होंने उन्हें बचाया और इसकी सूचना पुलिस को देते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया I
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है I प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों की पहले से लडाई चली आ रही है I आरोपियों ने पीडित पक्ष पर पहले भी हमला किया था जिसमें पीडित पक्ष के परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई थी I मामले में तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker