Gurugram News Network- वीरवार को पुराने गुरुग्राम समेत नए गुरुग्राम के कुछ हिस्से में करीब 3 लाख लोगों को पेयजल नहीं मिल पाएगा I बसई रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के पास निर्माण कार्य में बाधा बन रही 1200 एमएम की पेयजल लाइन को शिफ्ट किए जाने के लिए वीरवार सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक बसई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी I इसका असर वीरवार शाम से शुक्रवार शाम तक देखने को मिल सकता है I गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने शहरवासियों को पहले ही पेयजल व्यवस्था करने की अपील की है ताकि कार्य किए जाने के दौरान उन्हें परेशानी का सामना न करना पडे I
जीएमडीए के मुख्य अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि इंफ्रा-1 द्वारा बसई से द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ने के कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में 1200 एमएम की पानी की मुख्य लाइन बाधा बन रही है I इस लाइन से पेयजल आपूर्ति बंद कर लाइन को शिफ्ट किया जाना है I इसके लिए बसई प्लांट से इस लाइन में पानी की आपूर्ति वीरवार सुबह 5 बजे बंद की जाएगी I यह आपूर्ति रात 8 बजे तक बंद रहेगी I इससे सेक्टर-5, 12, 14, 17, 18, 21, 22, 23, 23ए, पालम विहार, मारुति गुरुग्राम-1, सन सिटी, इंफ़्रा सिटी, गांव डूंडाहेडा, गांव मौलाहेडा, गांव चौमा, गुडगांव गांव, शीतला माता मंदिर रोड, अशोक विहार, राजीव काॅलोनी, धर्म काॅलोनी समेत आसपास क्षेत्र के करीब तीन लाख लोग प्रभावित होंगे I
अधिकारियों के मुताबिक, इस शटडाउन का असर वीरवार शाम से शुक्रवार शाम तक देखने को मिल सकता है I वीरवार सुबह तक बूस्टिंग स्टेशन में पहुंचे पानी को तो लोगों को सप्लाई कर दिया जाएगा, लेकिन शाम के वक्त पेयजल सप्लाई नहीं हो सकेगी I देर रात कार्य पूरा होने के बाद पेयजल बूस्टिंग स्टेशन तक पहुंचेगा जिसे शुक्रवार सुबह घरों में सप्लाई किया जाएगा I जिसके बाद शुक्रवार शाम तक शहरवासियों को सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति मिल जाएगी I