Gurugram News Network – बेगमपुर खटौला स्थित रेलवे की वैंडर कंपनी एमटैक ट्रांसपोर्टेशन सर्विस लिमिटेड कंपनी के श्रमिकों ने बुधवार को हड़ताल कर दी I श्रमिकों का आरोप है कि कंपनी ने उन्हें चार महीने से वेतन नहीं दिया I जब भी वह वेतन मांगते हैं तो उन्हें कोई न कोई नए बहाने के साथ आश्वासन दे दिया जाता है I
कंपनी में कार्यरत सुपरवाइजर सुरेश यादव, सुरक्षाकर्मी मुकेश कुमार समेत अन्य कर्मचारी कुंदन सिंह, प्रणव कुमार, विक्रम सिंह, दिलीप, विशाल समेत अन्य ने बताया यह कंपनी रेलवे की एकमात्र वैंडर कंपनी है I इसमें रेल के स्पेयर पार्ट्स बनते हैं I वर्षों से कार्य कर रहे श्रमिकों को उनका हक नहीं दिया जा रहा है I आरोप है कि चार महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है I इस बारे में वह कंपनी के प्लांट हैड नीरज कटारिया व अन्य आला अधिकारियों से वेतन देने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी कंपनी में फंड न होने की बात कह देते हैं I
इसके साथ ही कंपनी में जल्द ही विदेशों से फंड आने की बात कहकर उन्हें टालते आ रहे हैं I हालात यह हो गए हैं कि दुकानदारों ने उन्हें उधार राशन देना बंद कर दिया है I जिस मकान में वह किराए पर रहते हैं वह मकान मालिक भी किराया देने अथवा मकान खाली करने का दबाव बना रहे हैं I इससे खफा होकर उन्होंने बुधवार सुबह से ही कंपनी के गेट पर अपना डेरा डाल लिया I वहीं, इस बारे में जब कंपनी के प्लांट हैड से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया I