दो चौराहों पर अंडरपास, 8 सड़कें होंगी चौड़ी, कुछ ऐसी है Old Gurugram Metro रुट की योजना
इस मेट्रो मार्ग में आ रहे मुख्य चौक चौराहो पर ना केवल अंडरपास बनाने की सलाह दी जा रही है बल्कि इस मेट्रो मार्ग में आने वाली 8 मुख्य सड़कों की चौड़ाई बढाने के लिए भी कहा जा रहा है
Gurugram News Network – ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो परियोजना के साथ साथ कई सड़कों का भी चौड़ीकरण किए जाने की योजना GMDA बना रहा है । पुराने गुरुग्राम में मेट्रो परियोजना के साथ गुरुग्राम की लगभग 8 सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा साथ ही दो मुख्य चौराहों पर अंडरपास बनाए जाने की भी संभावनाएं तलाशी जा रही है । 24 दिसंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री GMDA की बैठक लेने वाले हैं जिसमें ये सभी प्रस्ताव रखे जाएंगे ।
गुरुग्राम में लगातार बढते ट्रैफिक जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए जल्द ही पुराने गुरुग्राम को मेट्रो से जोड़ने के लिए कवायद शुरु हो गई है इसी बीच मेट्रो के साथ साथ सड़कों के चौड़ीकरण को भी मुख्य तौर पर ध्यान में रखा जा रहा है । गुरुग्राम मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्रैफिक जाम से बचाव के लिए ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो मार्ग में दो चौराहों पर अंडरपास का निर्माण किया जाना आवश्यक बताया है । इसके अलावा इस मेट्रो मार्ग में पडने वाली 8 मुख्य सड़कों की चौड़ाई बढाने के लिए 24 दिसंबर को होने वाली बैठक में विस्तार से चर्चा की जाएगी ।
इस बैठक में मुख्य सचिव के साथ साथ नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, जीएमडीए, नगर निगम, जीएमआरएल, एचएसआईआईडीसी के अधिकारी मौजूद रहेंगे । GMRL (Gurugram Metro Rail Corporation Limited) ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो मार्ग में आ रहे रेजांग्ला चौक और बजघेड़ा चौक पर अंडरपास को जरुरी बताया है । विभाग के अधिकारी के मुताबिक इन दोनों चौराहों पर ट्रैफिक दबाव लगातार बढता ही जा रहा है । मेट्रो निर्माण से पहले ही अगर इन अंडरपास को बनाकर तैयार कर दिया जाए तो आमजन को बहुत सुविधा होगी ।
8 सड़कों का होगा चौड़ीकरण
इस मेट्रो मार्ग में आ रहे मुख्य चौक चौराहो पर ना केवल अंडरपास बनाने की सलाह दी जा रही है बल्कि इस मेट्रो मार्ग में आने वाली 8 मुख्य सड़कों की चौड़ाई बढाने के लिए भी कहा जा रहा है । मौजूदा समय में इस रुट पर कई सडके सिंगल रोड़ हैं । चौड़ाई कम होने के साथ साथ इन सडकों पर ट्रैफिक का दबाव बेहद अधिक है । मेट्रो के पिल्लर निर्माण के दौरान इन सड़कों की चौड़ाई और कम हो जाएगी इसीलिए इस सडको की चौड़ाई बढाने के लिए मुख्यमंत्री के सामने प्रस्ताव रखा जाएगा ।
5,452 करोड़ की लागत से बनेगी मेट्रो
ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो रुट बनाने के लिए लगभग 5,452 करोड़ रुपए की लागत आएगी । ओल्ड गुरुग्राम में बनाई जाने वाली लगभग 28.5 किलोमीटर लंबे रुट पर 27 मेट्रो स्टेशन्स का निर्माण किया जाएगा । ये मेट्रो रुट गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से पास से शुरु होगा जो कि एकलव्य चौक (हीरो होंडा चौक), सेक्टर 9, सेक्टर 9ए से होते हुए शंकर चौक के पास डीएलएफ साइबर सिटी के पास तक जाएगी ।