20 जालसाजों ने 18 करोड़ की ठगी,देशभर में 182 मामले दर्ज
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि आरोपी मानसी, निर्मल, जीतू, अविनाश, प्रदीप उर्फ पीटर, अंशु मिश्रा व अरुण को गिरफ्तार किया है।
Gurugram News Network – गुरुग्राम में ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए 20 जालसाजों से जांच करते हुए साइबर थाना पुलिस ने 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से मिले फोन और लैटपटॉप की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने देशभर में 17.69 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया। उनके खिलाफ देश भर के पुलिस थानों में ठगी करने की कुल 4907 शिकायतें और 182 मामले दर्ज हैं।
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि आरोपी मानसी, निर्मल, जीतू, अविनाश, प्रदीप उर्फ पीटर, अंशु मिश्रा व अरुण को गिरफ्तार किया है। वहीं भारत वर्मा, कृषि जीत जैन उर्फ ऋषि, गौरव कुमार, अंजलि रोशन व राहुल उर्फ नोनी को व जांच अधिकारी पी/एसआई कमल की टीम ने सलीम राणा निवासी दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया। मानेसर में पुलिस टीम ने मुकेश, प्रकाश, राजेंद्र, सौरव, राजेश, विश्वकर्मा, हरप्रीत सिंह, देवेंद्र व आकाशदीप को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जा से 10 हजार रुपये और 12 मोबाइल बरामद किए।
मोबाइल फोन का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) से जांच व डाटा के अवलोकन करके आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि आरोपियों द्वारा देशभर में लगभग 17.69 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की है। आरोपियों पर 4907 शिकायतें और 182 मामले दर्ज हैं।
इन मामलों में से 16 मामले हरियाणा के विभिन्न जिलों से हैं। गुरुग्राम के थाना साइबर अपराध पूर्व में पांच मामले और थाना साइबर अपराध मानेसर में एक मामला दर्ज है।
निवेश के नाम पर, ई-मेल से धमकी देकर, यूपीआई के माध्यम से, इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी बीते काफी समय से ठगी को अंजाम दे रहे थे।