एक्शन मोड में आई निगम की सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स,अवैध रूप से कूडा डालने वाले छह वाहनों को पकड़ा
निगमायुक्त ने बताया कि पकड़े गए वाहनों में कुछ बिना नंबरों के भी शामिल हैं, जिनके बारे में कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इसके अलावा, कुछ वाहन ऐसे भी मिले हैं, जो नगर निगम गुरुग्राम के नाम का उपयोग कर रहे थे। इनमें वाहन नंबर एचआर 14क्यू 5116 तथा एचआर 26 सीजी 6252 शामिल हैं।
Gurugram News Network – शहर में अवैध रूप से सार्वजनिक स्थानों पर कचरा व मलबा फैंकने वालों पर प्रभावी कार्रवाई व निगरानी के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सैनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स का गठन किया गया है। गठन के साथ ही यह फोर्स पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है तथा एक ही रात में विभिन्न स्थानों की निगरानी करते हुए 6 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की है।
नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने बताया कि शहर में कचरा व मलबा फेंकने वालों पर निगरानी व कार्रवाई को और अधिक बढ़ा दिया गया है। इसके तहत निगम द्वारा सैनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स का गठन किया गया है, जिसमें सभी सदस्य आम्र्स होल्डर शामिल हैं। फोर्स ने वीरवार-शुक्रवार की रात्रि विभिन्न क्षेत्रों की निगरानी के दौरान लेजर वैली सेक्टर-29, फव्वारा चौक, खांडसा रोड़ सेक्टर-37, देवीलाल कॉलोनी, जवाहर नगर व कटारिया चौक से 6 वाहनों को पकड़ा है।
निगमायुक्त ने बताया कि पकड़े गए वाहनों में कुछ बिना नंबरों के भी शामिल हैं, जिनके बारे में कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इसके अलावा, कुछ वाहन ऐसे भी मिले हैं, जो नगर निगम गुरुग्राम के नाम का उपयोग कर रहे थे। इनमें वाहन नंबर एचआर 14क्यू 5116 तथा एचआर 26 सीजी 6252 शामिल हैं।
वाहनों पर नगर निगम गुरुग्राम का नाम लिखकर अवैध रूप से कचरा व मलबा डंपिंग का कार्य किया जा रहा था। डा. सिंह ने बताया कि सभी वाहनों को पकडक़र उनके मालिकों या चालकों के खिलाफ संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं।
अतिरिक्त निगमायुक्त ने गुरुग्राम के नागरिकों से आह्वान किया कि वे अवैध रूप से कचरा या मलबा डालने वालों की सूचना नगर निगम गुरुग्राम को दें, ताकि समय पर सैनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स द्वारा कार्रवाई की जा सके।
ऐसे वाहनों पर जरूर नजर रखें जो नगर निगम गुरुग्राम के नाम का उपयोग करके कार्य कर रहे हैं। शहर को स्वच्छ बनाने में सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है।