प्रदूषण फैलाने पर M3M Builder के ऊपर लगाया 50 लाख रुपए का जुर्माना
इस तरह से बिल्डर निवेशकों से पैसे लेकर पहले तो समय से निर्माण कार्य पूरा नहीं करते हैं और जब प्रदूषण के चलते किसी प्रकार के प्रतिबंध लगाए जाते हैं तो फिर ये निर्माण कार्य करते हैं । आपको बता दें कि जिस प्रोजेक्ट पर 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है इस प्रोजेक्ट में 4 करोड़ रुपए तक के फ्लैट्स हैं ।
Gurugram News Network – Delhi NCR में लगातार खतरनाक होते जा रहे प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए लगातार सरकारे कोशिशे कर रही हैं तो वहीं सुप्रीम कोर्ट भी मामले को गंभीरता से ले रहा है । पूरे दिल्ली एनसीआर में स्कूलों को बंद कर दिया गया है, GRAP-4 के नियम लागू कर दिए गए हैं । दिल्ली एनसीआर में ग्रैप 4 लागू होने के बाद निर्माणकार्यों पर भी रोक लगी हुई है लेकिन गुरुग्राम में कुछ ऐसे बेलगाम बिल्डर भी हैं जिनकों आम जनता की जिंदगी की परवाह ही नहीं है और वो अपने प्रोजेक्ट्स पर लगातार निर्माण जारी रखे हुए हैं । इसी के चलते अब मानेसर नगर निगम ने M3M Builder पर 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है ।
दरअसल GRAP 4 के नियमों के अनुसार दिल्ली एनसीआर में निर्माण कार्यों पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाया हुआ है ताकि निर्माण कार्यों के उड़ने वाली धूल प्रदूषण का कारण ना बने लेकिन गुरुग्राम में कुछ ऐसे बेलगाम बिल्डर भी हैं जो अपनी ऐसी हरकतों से बाज़ नहीं आते और सरकारी आदेशों को अपने ठेंगे पर रखते हैं । मानेसर नगर निगम ने निगरानी करते हुए ऐसे प्रोजेक्ट्स पर एक्शन लिया है जहां प्रतिबंध के बावजूद भी निर्माण कार्य चालू है । बुधवार को मानेसर नगर निगम की टीम ने Sector-79 में M3M Builder के Golf Hills Residential Project पर छापा मारा जहां पर निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है ।
छापा मारने के बाद Manesar Nagar Nigam की टीम ने तुरंत निर्माण कार्य को बंद कराया और M3M Builder पर ग्रैप 4 के नियमों की उल्लघंना करने पर 50 लाख रुपए का जुर्माना ठोक दिया है । ये प्रोजेक्ट 2 लाख स्क्वेयर फीट से ज्यादा जगह पर बनाया जा रहा है इसीलिए 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है । इस तरह से बिल्डर निवेशकों से पैसे लेकर पहले तो समय से निर्माण कार्य पूरा नहीं करते हैं और जब प्रदूषण के चलते किसी प्रकार के प्रतिबंध लगाए जाते हैं तो फिर ये निर्माण कार्य करते हैं । आपको बता दें कि जिस प्रोजेक्ट पर 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है इस प्रोजेक्ट में 4 करोड़ रुपए तक के फ्लैट्स हैं ।