गुरुग्राम में Encounter के बाद पकड़ा गया शातिर Car चोर
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो हवाई फायर किए गए और आरोपी चालक को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान सोनू निवासी गांव जाखोली, जिला कैथल के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी पर सेक्टर-9 थाना में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से एक ह्युंडई के्रटा, एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, छह ईसीएम, की मेकिंग डिवाइस, एक प्रोग्रामिंग डिवाइस, एक मोबाइल फोन, शीशा तोडऩे की डिवाइस, गाड़ी की चाबियां, दो डोंगल, एक जैमर, चिपसेट, मदरबोर्ड, आठ नट खोलने वाली चाबियां, एक कट्टर, एक प्लास, एक पेचकस, 23 चाबियां, तीन स्केल इत्यादि सामान बरामद किए हैं।
Gurugram News Network – दिल्ली-एनसीआर में कार चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को अपराध शाखा की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। राहत की बात रही कि आरोपी और किसी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी। दोनों तरफ से चार से पांच राउंड फायरिग हुई थी। सदस्य ने पुलिस पूछताछ मे कार चोरी करने की दो दर्जन से भी अधिक वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी से चोरी की एक ह्युंडई क्रेटा, अवैध हथियार व कार चोरी करने का सामान बरामद किया है।
एसीपी अपराण वरूण दहिया ने बताया कि शनिवार तड़के सेक्टर-10 क्राइम ब्रांच के प्रभारी एसआई प्रमोद की टीम द्वारा शुक्रवार की देर रात को सेक्टर-4/7 चौक से सेक्टर-9 की तरफ सिद्धार्थेश्वर टी-पॉइंट पर नाकाबंदी करके चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक कार को रोकने का इशारा किया। कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी तथा बैरीगेट में टक्कर मारी। पुलिस टीम ने कार को रोकने की कोशिश की तो कार चालक ने पुलिस टीम पर पिस्टल से गोली चला दी व गाड़ी से टक्कर मारकर एक पुलिसकर्मी को घायल भी कर दिया।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो हवाई फायर किए गए और आरोपी चालक को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान सोनू निवासी गांव जाखोली, जिला कैथल के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी पर सेक्टर-9 थाना में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से एक ह्युंडई के्रटा, एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, छह ईसीएम, की मेकिंग डिवाइस, एक प्रोग्रामिंग डिवाइस, एक मोबाइल फोन, शीशा तोडऩे की डिवाइस, गाड़ी की चाबियां, दो डोंगल, एक जैमर, चिपसेट, मदरबोर्ड, आठ नट खोलने वाली चाबियां, एक कट्टर, एक प्लास, एक पेचकस, 23 चाबियां, तीन स्केल इत्यादि सामान बरामद किए हैं।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वह आधुनिक उपकरणों का उपयोग कर न केवल कार की सेंट्रल लॉक कर हैक कर लेते थे बल्कि उसके सॉफ्टवेयर को बदलकर गाड़ी स्टार्ट कर लेते थे। अपने साथियों से संपर्क करने के लिए मोबाइल के स्थान पर वॉकीटॉकी का इस्तेमाल करते है। अगर कभी यह लोग फंस जाते तो अपने बचाव के लिए इन्होंने अपने पास हथियार रखे हुए थे।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी व इसके अन्य साथी गुरुग्राम, दिल्ली में कार चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय हैं। जिस के्रटा गाड़ी में वह सवार था, उसने यह कार अपने अन्य साथी के साथ मिलकर अक्तूबर माह में सफदरजंग एनक्लेव (दिल्ली) से चोरी की थी। वहीं पिस्टल को इसका अन्य साथी लेकर आया था। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली में 10 तथा गुरुग्राम में 14 चोरी की वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया है।