मोहित ग्रोवर हित की जीत पर फोकस करना होगा: राज बब्बर
राज बब्बर ने कहा कि अब समय बहुत कम बचा है। अब हमें गुरुग्राम विधानसभा में मोहित की जीत पर फोकस करना है। मोहित के प्रचार को अलग धार देनी है। इसके लिए सभी छोटे-बड़े नेता फील्ड में मोर्चा संभाल लें। वह स्वयं भी मोहित के लिए फील्ड में उतरकर प्रचार करेंगे।
Gurugram News Network –पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर की अगुवाई में पार्टी के सभी नेता अब फील्ड में एक साथ मोहित का प्रचार करते नजर आएंगे। सोमवार को राज बब्बर के नेतृत्व में मोहित के निवास पर एक अहम बैठक हुई, जिसमें पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के तमाम छोटे बड़े नेताओं ने मोहित के प्रचार की रणनीति तैयार की।
राज बब्बर ने कहा कि अब समय बहुत कम बचा है। अब हमें गुरुग्राम विधानसभा में मोहित की जीत पर फोकस करना है। मोहित के प्रचार को अलग धार देनी है। इसके लिए सभी छोटे-बड़े नेता फील्ड में मोर्चा संभाल लें। वह स्वयं भी मोहित के लिए फील्ड में उतरकर प्रचार करेंगे। राज बब्बर ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी पार्टी या किसी व्यक्ति विशेष से नहीं, बल्कि पिछले 10 सालों में शहर ने जो समस्याएं झेली है, उनसे है। उन समस्याओं से छुटकारे के लिए हमें प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का गठन करना है और गुरुग्राम में सरकार के नुमाइंदे के तौर पर मोहित मदनलाल ग्रोवर को विधायक बनकर विधानसभा भेजना है।
राज बब्बर ने कहा रविवार को पंजाबी बिरादरी की ओर से शहर के ब्लिस प्रीमियर बैंक्विट हॉल में आयोजित गुरुग्राम से कांग्रेस प्रत्याशी मोहित मदनलाल ग्रोवर और बादशाहपुर से वर्धन यादव के स्वागत और सम्मान समारोह में वह व्यवस्था के कारण नहीं पहुंच पाए। उनकी अनुपस्थिति के कई मायने निकाले जा रहे हैं। अनुपस्थिति के कारण उन्होंने मोबाइल पर अपना संदेश बिरादरी को दे दिया था। वह पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ शहर के देवतुल्य मतदाताओं को यह स्पष्ट बता देना चाहते हैं मोहित उनका लाडला छोटा भाई है। वह मोहित के प्रचार के लिए जी जान से जुटे हैं और आने वाले दिनों में मोहित के साथ गुरुग्राम की गली-गली घूम कर उनका प्रचार करेंगे।