गार्ड को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले छह बदमाश गिरफ़्तार
आरोपियों के खिलाफ चोरी करने की 06 वारदात और मारपीट की वारदात करने का खुलासा किया है। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी मुकेश पर चोरी करने के संबंध में 08 अभियोग गुरुग्राम में व 01 अभियोग बहादुरगढ़ में दर्ज है। आरोपी नदीम पर चोरी करने के संबंध में 04 अभियोग गुरुग्राम में व 01 अभियोग उत्तर-प्रदेश में दर्ज है।
Gurugram News Network-सेक्टर-89 में बामडोली रोड पर एक स्टोर में तैनात गार्ड को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले छह बदमाशों को अपराध शाखा फर्रूखनगर की टीम ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों को फरुखनगर बाईपास से पकड़ा।
आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार निवासी गांव सुंदरगामा जिला सीतामढ़ी (बिहार), नदीम निवासी रोहिली जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश), चांद बाबू निवासी जाटवपूरी जिला फिरोजाबाद (उत्तर-प्रदेश), शाहबान मोहम्मद निवासी रसधान जिला कानपुर देहात (उत्तर-प्रदेश), जाकिर निवासी नारायण नगला जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश) व उबेश निवासी रोहेली जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।आरोपियों से सामान और पिकअप गाड़ी को बरामद कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों के खिलाफ चोरी करने की 06 वारदात और मारपीट की वारदात करने का खुलासा किया है। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी मुकेश पर चोरी करने के संबंध में 08 अभियोग गुरुग्राम में व 01 अभियोग बहादुरगढ़ में दर्ज है। आरोपी नदीम पर चोरी करने के संबंध में 04 अभियोग गुरुग्राम में व 01 अभियोग उत्तर-प्रदेश में दर्ज है।आरोपी चांद बाबू पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने के संबंध में 01 अभियोग गुरुग्राम में अंकित है।
गार्ड को बंधक बनाकर दिया वारदात को दिया अंजाम
धनकोट निवासी अजब सिंह ने दी शिकायत में बताया कि उन्होंने जीएमडीए से पानी की पाइप लाइन बिछाने का ठेका लिया हुआ है। सेक्टर-89 बामडोली रोड पर पाइप, मशीन और लोहे का सामान रखने के लिए स्टोर बनाया हुआ है। स्टोर की देखरेख करने के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी इंद्र राज गार्ड को रखा हुआ है।
बुधवार रात एक वाहन से आए छह बदमाश अंदर आए चाकू के बल पर इंद्र राज के हाथ बांध कर स्टोर के दूसरे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद स्टोर में रखे लोहे का सामान, मोटर, जैक, टेस्टिंग मशीन, गैस सिलेंडर, प्लेट, फिटिंग आदि सामान गाड़ी में भरकर फरार हो गए। किसी तरह अपने को छुड़ाकर इंद्रराज ने अजब को इसकी जानकारी दी।