Gurugram News Network-दिल्ली से सटे गुरुग्राम में डेंगू का डंक भी अब पैर पसाने की लगा है।स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है।राहत की बात है कि तीनों मरीज के स्वास्थ्य मे सुधार हो रहा हैं।तीनों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मरीजों पर निगरानी भी रखी जा रही है।इसके अलावा डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने सात संदिग्ध मरीजों की पहचान की।सभी मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे गए। लैब से रिपोर्ट आने पर ही साफ होगा कि मरीजों को डेंगू था या नहीं। स्वास्थ्य विभाग अब तक 314 संदिग्ध मरीजों की पहचान कर सैंपल लैब में भेज चुका है,उनमें से किसी भी मरीज में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई।
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की रैपिड टीमों ने 12 हजार 724 मकानों में जांच की गई।जांच के दौरान टीमों को दस मकानों में लार्वा मिला।टीम ने मौके पर लार्वा को नष्ट किया गया।उनमें से छह मकान मालिकों को नोटिस भी दिया गया। घर में पानी एकत्रित नहीं होने की चेतावनी भी दी गई।अब तक 436 को लार्वा मिलने पर नोटिस विभाग की तरफ से दिया जा चुका है,लेकिन चालान की कार्रवाई अभी तक नहीं की गई।