गुरुग्राम नगर निगम के लापरवाह सात SDO पर जुर्माना
एसडीओ को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। जिस अगले दो दिन में सभी जवाब भी देना है।बता दे कि 31 मई शनिवार की दोपहर को बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई थी। दमकल विभाग की 20 गाड़ियों ने 34 घंटो में आग पर काबू पाया था।
Gurugram News Network-बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर बार-बार हो रही आग लगने की घटना में निगम अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। लैंडफिल साइट की निगरानी के लिए सात एसडीओ की ड्यूटी लगाई हुई थी,लेकिन वह अनुपस्थित रहते थे। इसके बाद भी बंधवाड़ी में आग की घटना हो रही है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर निगम के अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. बलप्रीत सिंह ने सात एसडीओ को दोषी माना है। सभी एसडीओ पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
बुधवार को अतिरिक्त निगमायुक्त ने आदेश जारी कर दिए हैं। सभी एसडीओ को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। जिस अगले दो दिन में सभी जवाब भी देना है।बता दे कि 31 मई शनिवार की दोपहर को बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई थी। दमकल विभाग की 20 गाड़ियों ने 34 घंटो में आग पर काबू पाया था। अप्रैल में भी लैंडफिल साइट पर भीषण आग लगी थी। इस आग को भी 24 घंटे में काबू पाया गया। अप्रैल की आग की हुई इस घटना के बाद निगम ने लैंडफिल साइट की निगरानी के लिए सात एसडीओ की ड्यूटी लगाई थी। इसमें सभी लैंडफिल साइट की निगरानी करनी थी कि ताकि आगे कोई आग की घटना नहीं हो।
अतिरिक्त निगमायुक्त द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि बंधवाड़ी में 31 मई को भीषण आग लगी थी। कार्यकारी अभियंता के माध्यम से पता चला है कि सभी एसडीओ द्वारा निर्धारित समय में बंधवाड़ी लैंडफिल पर ड्यूटी नहीं की जा रही है। एसडीओ आरके मोंगिया, हरि प्रकाश, नईम हुसैन, आशीष हुड्डा, कृष्ण कुमार, यतिंद्र और एसडीओ वसीम अकरम पर पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना लगाते हुए इनके वेतन से इस राशि की कटौती करने के आदेश दिए गए हैं। अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ.बलप्रीत सिंह ने सात एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसका जवाब दो दिन में देना होगा।
बंधवाड़ी में कूड़े के पहाड़ में बार-बार लग रही आग पर काबू पाने के लिए गुरुग्राम नगर निगम हीट सेंसर कैमरे और ड्रिप सिस्टम लगाएगा। इसके अलावा मिथेन गैस डिटेक्टर भी लगाए जाएंगे। नगर निगम ने इसके लिए तैयारी कर ली है। बंधवाड़ी लैंडफिल पर पिछले दो महीने में लगभग 30 से ज्यादा बार आग लग चुकी है।