Gurugram News Network-भीषण गर्मी के साथ अब शहरवासियों को पानी की किल्लत से भी दो-चार होना पड़ रहा है।मंगलवार शाम को सेक्टर-52 स्थित इंद्रा कॉलोनी में बीते 20 दिन से घरों में पानी की आपूर्ति नहीं नहीं होने से परेशान लोगों सड़क पर उतरकर जाम लगा दिया। डेढ़ घंटे तक सड़क पर महिलाओं ने जाम लगा दिया।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बूस्टिंग स्टेशन के मोटर जली हुई है। इसको लेकर लगातार निगम अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।इसी से परेशान होकर मंगलवार शाम को अंबेडकर चौक पर डेढ़ घंटे तक जाम लगा दिया। इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
विरोध प्रदर्शन कर रहे स्थानिय निवासियों ने बताया कि उनकी कॉलोनी में एक हजार से ज्यादा परिवार के लोग 20 दिन से पानी की किल्लत को झेल रहे हैं। पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को महंगे दामों में पानी के टैंकर खरीदने पड़ रहे हैं। बूस्टिंग स्टेशन में लगी मोटर जली हुई है। निगम अधिकारी इसकी मरम्मत तक नहीं करवा रहे हैं। निगम अधिकारियों की इस लापरवाही के कारण उन्हें इस परेशानी से जूझना पड़ रहा है।