Gurugram News Network-सेक्टर-67ए में स्थित सोसाइटी में फ्लैटों के निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का मामला सामना आया है।फ्लैट में रहने वाले लोगों ने निजी बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाया है और शिकायत के बावजूद कोई राहत नहीं मिली।एक साल पहले बनकर तैयार हुए 16 फ्लैट की दीवारों में दरारें आने के साथ-साथ बेसमेंट में सीवरेज का पानी आने लगा है। इसके अलावा अवैध तरीके से पांचवीं मंजिल भी बनाई जा रही है,जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
सोसाइटी निवासी सेवानिवृत अधिकारी अनिल मलिक ने बताया कि एक साल पहले एक प्लॉट पर 16 फ्लैट बनाए गए थे। करोड़ों रुपये में यह फ्लैट खरीदे गए थे।एक साल के अंदर ही फ्लैट में दिक्कतें का आना शुरू हो गया।बेसमेंट में सीवरेज का पानी टपकने लगा हैं।इसके अलावा दीवारों में दरारें भी आना शुरू हो चुका है।
अनिल मलिक पांचवी मंजिल पर अवैध तरीके निर्माण किया जा रहा हैं,जिससे कभी हादसा हो सकता है।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा डीटीपी को शिकायत की गई है और उनके द्वारा जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया है।उन्होंने कहा कि वह इसका ऑडिट करवाने की मांग करते है,ताकि लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई हो सके।