GuruGram News Network-भोंडसी एरिया के गांव सहजाबास में आसमानी बिजली फूल तोड़ रहे एक दंपत्ति पर कहर बनकर गिरी। बिजली गिरने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति सहित दो करंट लगने से घायल हो गए। भोंडसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया गया। परिजन शव को लेकर अपने पैतृक निवास कानपुर चले गए।
कानपुर के रहने वाले समर सिंह अपनी पत्नी सोनी देवी के साथ गांव रामगढ़ में करीब 15 साल से किराए पर रहते हैं।गांव सहजावास में हरेंद्र का खेत किराए पर लिया हुआ है जहां वह फूलों की खेती करते हैं। उन्होंने अपने पास एक युवक दीपक को भी खेतीबाड़ी के काम में लगाया हुआ है। समर सिंह की मानें तो कल शाम को जब वह खेतों में फूल तोडऩे गए थे तो अचानक मौसम बिगड़ गया और बारिश होने के साथ ही बिजली कडक़ने लगी।
तभी अचानक बिजली उनकी पत्नी सोनी देवी पर आ गिरी जिसके बाद वह जमीन पर गिर गई। साथ में काम करने वाले युवक दीपक ने बताया कि वह भी उनके साथ खेतों में फूल तोडऩे गए थे जिन्हें आज मंडी में बेचने के लिए ले जाना था। वह और समर सिंह सोनी देवी चंद कदम आगे थे। बिजली गिरते ही जब उन्हें करंट लगा तो वह एकदम सहम गए। उन्होंने पीछे मुडक़र देखा तो सोनी देवी जमीन पर गिरी मिली जिनके कपड़े तक जल गए।
पोस्टमार्टम करने वाले डॉ.दीपक माथुर की मानें तो महिला के सीने पर बिजली गिरी जो पैरों से बाहर निकली है जिसके कारण उनका शरीर का काफी हिस्सा जल गया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।मामले में पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 की कार्रवाई की है।