मुडंन के नाम पर मंदिर में काटी जा रही जेब,नोटिस देकर मांगा जवाब
श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में सुविधाओं का बढ़ाने के सीईओ ने दिए निर्देश,निरीक्षण कर जरूारी दिशा-निर्देश भी दिए गए
Gurugram News Network-श्री माता शीतला देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेले में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आ रहे हैं।मंदिर में दर्शन के दौरान श्रद्धालु मान्यता के अनुसार अपने बच्चों का मुंडन भी करवा रहे है।मुंडन के नाम पर मंदिर में श्रद्धालुओं से तय दरों से भी ज्यादा रुपये वसूले जा रहे है। बुधवार को मंदिर परिसर में श्राइन बोर्ड के सीईओ सोनू भट्ट द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान उनको इसकी शिकयतें मिली।इस पर उन्होंने कड़ा संज्ञान लेते हुए संबंधित एजेंसी को नोटिस देकर स्पष्टी करण मांगा गया है।
सीईओ ने निरीक्षण के दौरान बताया कि शीतला माता देवी मंदिर उत्तर भारत का प्रमुख श्रद्धा स्थल होने के नाते नवरात्रों के दौरान हजारों श्रद्वालु माथा टेकने आते हैं। मेले में तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि श्रद्वालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो। इसके लिए प्रशासन द्वारा सहायता कक्ष भी मंदिर में स्थापित किया गया है।
सीईओ सोनू भट्ट ने निरीक्षण दौरे में मंदिर परिसर में बने पार्किंग स्थल, श्रद्धालुओं के सुगम आवगमन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था, मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था सहित शौचालय व पेयजल सहित अन्य सुविधाओं व सेवाओं का जायजा ले संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं से उनसे उनकी परेशानियों व असुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की। जिस पर श्रद्धालुओं ने सीईओ सोनू भट को मंदिर परिसर में मुंडन संस्कार स्थल पर निर्धारित दर से अधिक राशि लेने की जानकारी दी। सोनू भट्ट ने श्रद्धालुओं से मिले फीडबैक के आधार पर कड़ा रुख अपनाते हुए सम्बंधित एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।