मार्केट में रेहडी हटाने से नाराज बदमाशों ने गार्ड पर किया जानलेवा हमला
गार्ड को फोन कर बीते कई महीनों से दी जा रही थी धमकी,रैकी कर गार्ड पर किया हमला
Gurugram News Network-सेक्टर-56 की मार्केट में रेहड़ी लगाकर अवैध वसूली का कई दिनों खेल चल रहा था।बदमाशों ने मार्केट में बने एटीएम के पास रेहडी भी लगवाना शुरू कर दी,जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही थी।गार्ड सबीर खान ने रेहड़ी हटवाने लगा,जिसका बदमाशों ने विरोध किया।आठ अप्रैल को पुलिस ने एटीएम के पास से रेहडी को हटवा दिया,जबकि गार्ड की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई थी।इसी बात की रंजिश से बदमाशों ने फोन कर गार्ड को धमकी दी।
नौ अप्रैल को मार्केट में गार्ड की रैकी करने के बाद चार नकाबपोश बदमाशों ने गार्ड पर दिन-दहाडे मार्केट में लाठी-डंडों से हमला कर दिया।हमला करने के दौरान लाठी गार्ड के मोबाइल पर लगी जिससे आग लग गई और उसका पैर भी झुलस गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। मार्केट के दुकानदारों ने पहले आग बुझाई और गार्ड को गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से उत्तरप्रदेश के हरदोई निवासी सबीर खान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-56 हुडा मार्केट में गार्ड की नौकरी करता है।मार्केट में कुछ लोग रेहड़ी लगवाकर अवैध वसूली करते हैं। कुछ दिन पहले एटीएम के सामने रेहड़ी लगवा दी थी,जिसके कारण रास्ता रूक रहा था। रेहड़ी हटवाने पर आरोपी युवकों के द्वारा धमका गया और जान से मारने की धमकी भी दी थी।
जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। तीन आरोपियों की पहचान हो गई है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।