Gurugram News Network – सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक अश्लील वीडियो को सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक का बताए जाने का मामला सामने आया है। मामला जब भाजपा पदाधिकारियों तक पहुंचा तो भाजपा की आईटी सेल ने इस मामले में साइबर थाना ईस्ट को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने आईपीसी की धारा 500, 509 व 67 ए आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दिवान के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, भाजपा आईटी सेल के अरुण ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होते मिली है। इस वीडियो को सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक की बताई जा रही है। इस आपत्तिजनक वायरल वीडियो के साथ भाजपा हरियाणा के प्रभारी बिप्लब कुमार देब का नाम भी जोड़ा जा रहा है। जब जांच की गई तो पाया गया कि भाजपा के दोनों दिग्गज नेताओं को बदनाम करने के लिए एक आपत्तिजनक वीडियो में उन दोनों का नाम जोड़ा जा रहा है।
इस पर उन्होंने साइबर थाना ईस्ट पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। अरुण ने बताया कि यह भाजपा नेताओं को बदनाम करने के लिए गलत वीडियो को वायरल कर सांसद रमेश कौशिक की बताई जा रही है। जिसके बाद पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।