Gurugram News Network – मार्च 2023 में सेक्टर-102 की हेरिटेज मैक्स सोसाइटी की पांचवी मंजिल से छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने से मौत होने के मामले में राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने IPC 304ए के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह केस अदालत के आदेश पर दर्ज किया है। मामले में एक एक दंपत्ति की संदिग्ध भूमिका सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसकी शिकायत उसने पुलिस को भी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद शिकायतकर्ता ने अदालत से गुहार लगाई है। इस मामले में अब पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, 11 मार्च 2022 को हेरिटेज मैक्स सोसाइटी की टावर ए की पांचवी मंजिल से एक छात्र तुषार रुस्तगी की संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने से मौत हो गई थी। मृतक के पिता नवल किशोर ने अदालत को बताया था कि 12 मार्च को तुषार का एग्जाम था। वह 11 मार्च की शाम को अपनी मां और दादी के साथ बालकनी में मौजूद था और अगले दिन परीक्षा के लिए अपना स्कूल बैग तैयार कर रहा था। इस दौरान उसका ब्लैक पैन नहीं मिल रहा था जिसे बाजार से खरीदकर लाने के लिए तुषार की मां ने तुषार को कहा था। पैन खरीदने जाने से पहले उसने दूध पिया था और मास्क लगाकर पैन लेने के लिए घर से बाहर निकला।
अभी तुषार बाहर गया ही था कि चंद मिनटों के बाद एक व्यक्ति उनके घर पर आया और उसने बताया कि कॉमन एरिया से कोई नीचे गिर गया है। इस पर तुषार की मां बाहर निकली और दौड़ती हुई नीचे पहुंची तो पाया कि नीचे गिरने वाला तुषार था जिसकी मौत हो गई थी। मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी। मामले में उन्होंने पुलिस को जांच करने के लिए शिकायत दी थी,लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि मामले को समाप्त करने के लिए CrPC की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर दी थी। 27 मार्च को उन्होंने पुलिस को एक सीसीटीवी की फुटेज दी थी।
इस फुटेज में कॉमन एरिया में एक दंपत्ति की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही थी। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा था कि एक व्यक्ति और महिला की लड़ाई हो रही है। व्यक्ति ने महिला का गला दबाया हुआ है और महिला किसी को फोन करने का प्रयास कर रही है, लेकिन उससे मारपीट करने वाला व्यक्ति उसका फोन खींच रहा है ताकि महिला को फोन करने से रोका जा सके। इसके बाद उनकी नजर जब सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी तो वह कैमरे के सामने से साइड में हो गए जहां सीसीटीवी कैमरे की कवरेज नहीं थी। इसके बाद वह दंपत्ति कहीं नहीं दिखाई दिए।
उन्होंने बताया कि यह पूरा घटनाक्रम उसी वक्त का है जब तुषार संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिरा था। इस मामले में उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देकर जांच के लिए कहा था, लेकिन पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने मामला अदालत में दायर किया। अब अदालत के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।