Gurugram News Network – अस्पताल बनाकर मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डॉक्टर का सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने भंडाफोड़ किया है। आरोपी द्वारा मरीजों की जांच के उपरांत उन्हें दवाएं दी जा रही थी और इस पर दूसरे डॉक्टरों की स्टैंप लगाई जा रही थी। टीम ने मौके से अलग-अलग डॉक्टरों की चार स्टैंप बरामद की हैं। मानेसर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, कासन पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर डॉ संदीप गुप्ता ने कहा कि सीएम फ्लाइंग ऑफिस से सूचना मिली थी कि गांव नाहरपुर कासन में एसएस नर्सिंग होम में अवैध रूप से मरीजों का इलाज किया जा रहा है। यहां बिना डिग्री का डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहा है। यह नर्सिंग होम साल 2019 से इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट की अवहेलना कर रहा है। इस पर सीएम फ्लाइंग की टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर एसएस नर्सिंग होम पर रेड की। यहां एक व्यक्ति मौजूद मिला जिससे पूछताछ की गई तो उसकी पहचान चरखी दादरी निवासी सौरभ सिंह के रूप में हुई।
पूछताछ में उसने एक सर्टिफिकेट पेश किया जिसके आधार पर सामने आया कि डॉ सी एस डसीला, महिला डॉक्टर हिमानी मरीजों की देखभाल के लिए रखे हुए हैं। दोनों को फोन कर अस्पताल में बुलाया गया, लेकिन डॉक्टर हिमानी ने अस्पताल में आने से यह कहकर मना कर दिया कि वह आज बहादुरगढ़ में हैं। जब अस्पताल में जांच की गई तो पाया कि यहां दो मरीजों को डॉक्टर हिमानी द्वारा दवाएं लिखी गई हैं।
पूछताछ करने पर सौरभ ने बताया कि उसने ही मरीजों की जांच कर दवाएं लिखी हैं और डॉक्टर हिमानी के नाम की स्टैंप लगाई है। टीम को जांच के दौरान अस्पताल से दो अन्य डॉक्टरों के नाम की स्टैंप भी मिली है। मामले की शिकायत मानेसर थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।