शहरहरियाणा

सफाई में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

नगर निगम कमिश्नर ने जारी किए आदेश, सफाई एजेंसियों तथा निगम रोल सफाई कर्मचारियों की अलग-अलग क्षेत्रों में जिम्मेदारी की गई तय

Gurugram News Network – अब शहर की सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस बाबत निगम कमिश्नर ने आदेश जारी किए हैं। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ के निर्देशानुसार निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की दिशा में व्यवस्थित योजना तैयार की गई है। इसके तहत सफाई एजेंसियों तथा निगम रोल के सफाई कर्मचारियों को अलग-अलग क्षेत्रों में जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं।

नगर निगम गुरूग्राम द्वारा जोन-1 क्षेत्र में बनाई गई व्यवस्थित योजना के अनुसार इस जोन को 5 हिस्सों में बांटकर सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी 4 सफाई एजेंसियों तथा निगम रोल कर्मचारियों को सौंपी गई है। जोन-1 क्षेत्र के आनन्द गार्डन, अशोक गार्डन, भीम कॉलोनी, दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र, धनवापुर, महालक्ष्मी गार्डन, न्यू पालम विहार फेज-1 व 3, निहाल कॉलोनी, राजेन्द्रा पार्क, राम विहार, सराय अलावर्दी, सेक्टर-100, 101, सूरत नगर फेज-1 व 2, टेकचन्द नगर में सफाई की जिम्मेदारी सफाई एजेंसी सुकमा एंड संस को दी गई है। इसके साथ ही सेक्टर-37बी, सरस्वती इन्कलेव, उद्योग विहार फेज-6, खांडसा, पुराना औद्योगिक क्षेत्र खांडसा रोड़, सेक्टर-36, नरसिंहपुर, मोहम्मदपुर झाड़सा व खेडक़ी दौला आदि क्षेत्रों में सफाई का कार्य सफाई एजेंसी केसी इंटरप्राईजिज को सौंपा गया है। इन क्षेत्रों में सफाई से संबंधित शिकायत या सुझाव के लिए कर्नल रमेश गिल के मोबाइल नंबर 7042822940 पर संपर्क करें।

इसके अलावा, बाबूपुर, बजघेड़ा, दौलताबाद, धनकोट, धर्मपुर, हरसरू, खेडक़ी माजरा, मोहम्मदहेड़ी, न्यू पालम विहार फेज-2, पवारा खुसरूपुर, सेक्टर-102ए, 103, 106 व 109 में सफाई की जिम्मेदारी सफाई एजेंसी आर्मी डेकोरेर्टस को दी गई है। यहां के नागरिक एजेंसी के प्रतिनिधि संदीप सांगवान के मोबाइल नंबर 9910062936 पर संपर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार, बसई इन्कलेव पार्ट-1 व 2, बसई गांव, सेक्टर-37सी, 37डी, गाड़ौली कलां व खुर्द, कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र, कादीपुर इन्कलेव, लक्ष्मण विहार फेज-1 व 2, कैनकैन इन्कलेव, सेक्टर-4, 9ए व सूर्या विहार में सफाई संबंधी शिकायत के लिए सफाई एजेंसी भारती एचआर सॉल्यूशन के प्रतिनिधि प्रदीप के मोबाइल नंबर 8800440475 पर संपर्क किया जा सकता है।

नगर निगम गुरूग्राम द्वारा गांधीनगर, देवीलाल कॉलॉनी, राजीव चौक से हीरो होंडा चौक, सेक्टर-37 पेस सिटी-1, हरीनगर, ज्योतिपार्क, सेक्टर-9, शिवाजी नगर, सेक्टर-7 हाऊसिंग बोर्ड कॉलॉनी, बसई चौक, सेक्टर-10, न्यू कॉलोनी, नियर एनके फैक्टरी, कादीपुर ओल्ड कॉम्प्लेक्स, 4/8 मरला, जेल रोड़, अमर कॉलोनी, शिव नगर, न्यू कॉलोनी पार्ट-2, राजनगर, खांडसा रोड़, फिरोजगांधी कॉलोनी-2, अंबेडकर नगर, विकास नगर, लक्ष्मी नगर, ओमनगर, शक्ति नगर, भूतेश्वर मंदिर से एनके फैक्टरी, सेक्टर-10ए, भवानी इन्कलेव, उमंग भारद्वाज चौक से हीरो होंडा चौक, फिरोजगांधी कॉलोनी-1 व धर्मपुरा आदि क्षेत्रों में नगर निगम गुरूग्राम के सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। यहां के नागरिक किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए सफाई निरीक्षक बलजीत के मोबाइल नंबर 9911708421 व सफाई निरीक्षक गौरव के मोबाइल नंबर 8800874651 पर संपर्क करें।

नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ के अनुसार सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर करने के लिए नगर निगम प्रतिबद्ध है और गंभीरता से कार्य कर रहा है। सफाई या कूड़ा संबंधी शिकायत के लिए नागरिक वाट्सएप हेल्पलाईन नंबर 7290097521 पर फोटो, पते व मोबाइल नंबर सहित सूचना भेंजें। भेजी गई सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जोन-1 क्षेत्र में सफाई या कूड़े संबंधी शिकायत के लिए वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हरीश मेहता के मोबाइल नंबर 9821395135 पर भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो भी एजेंसी या निगम रोल के सफाई कर्मी अपने कार्य में कोताही बरतेंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई कार्य पर निगरानी रखें तथा अगर कहीं पर कार्य सही ढंग से नहीं हो रहा है, तो वरिष्ठ सफाई निरीक्षक या सफाई निरीक्षक को इस बारे में सूचित करें।

Sunil Yadav

सुनील यादव गुरुग्राम मीडिया में पिछले 14 साल से सक्रिय पत्रकार हैं । सुनील यादव ने साल 2010 में सबसे पहले GNN News Channel के लिए गुरुग्राम से पत्रकारिता शुरु की । सितंबर 2011 में सुनील यादव India TV न्यूज़ चैनल के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े और लगातार गुरुग्राम जिले के लिए काम करते आ रहे हैं । इंडिया टीवी के अलावा सुनील यादव टाइम्स नाऊ, न्यूज18 इंडिया में भी गुरुग्राम के लिए पत्रकारिता करते हैं । सुनील यादव न्यूज़24, खबरें अभी तक, जनतंत्र टीवी, ईटीवी हरियाणा, ए1तहलका हरियाणा में काम कर चुके हैं । अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते सुनील यादव ने गुरुग्राम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । साल 2019 में सुनील यादव ने गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क बतौर एडिटर इन चीफ के तौर पर ज्वाइन किया ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker