Gurugram News Network – प्राइवेट अस्पताल द्वारा बिल में छूट न देने से खफा एक व्यक्ति ने अपने साथियों संग अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया। युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर न केवल अस्पताल के सिक्याेरिटी गार्ड को पीटा बल्कि अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ भी की। डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नारायणा अस्पताल के पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं और फिलहाल भिवाड़ी में रहते हैं। चार साल से वह नारायणा अस्पताल में कार्यरत हैं। 10 फरवरी की रात को वह ड्यूटी पर थे। देर रात को करीब 1 बजकर 20 मिनट पर वह अस्पताल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर कृष्ण कुमार के साथ इमरजेंसी में बिलिंग काउंटर के पास बैठे हुए थे। इस दौरान एक महिला व पुरुष आए जो बिलिंग स्टाफ नूर आलम से बहस करने लगे। जब उन्होंने बहस करने वाले मरीज व उनके परिजनों से पूछताछ की तो पता लगा कि वह संगीता नामक मरीज का इलाज कराने आए थे। उनका 5667 रुपए का बिल बना था, लेकिन वह बिल में 50 प्रतिशत की छूट मांग रहे थे, लेकिन बिलिंग स्टाफ ने यह छूट देने से इंकार कर दिया।
आरोप है कि इस बात से खफा होकर उन्होंने अपने साथियों को अस्पताल में बुलाया और उन सभी पर हमला कर दिया। जब वह अपने साथियों को बुला रहा था तो एक का नाम नवीन पता लगा। जिन्होंने अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड योगेंद्र, कृष्णा, अशोक फायरमैन ज्योति प्रकाश, बिपिन कुमार को बेरहमी से पीटा। गार्ड से वॉकीटॉकी सेट छीन लिया। इस पर वह उनके बचने के लिए एक कमरे में बंद हो गए, लेकिन आरोपियों ने गेट पर लात मारकर गेट तोड़ दिया और उनके साथ मारपीट की। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।