Gurugram News Network – नगर निगम गुरूग्राम के जोन-2 क्षेत्र में अवैध निर्माणों व अतिक्रमण पर सोमवार को भी पीला पंजा चला। इसके तहत सेक्टर-14, सेक्टर-12 तथा संजय ग्राम में इनफोर्समेंट टीम द्वारा कार्रवाई की गई।
सोमवार को सहायक अभियंता (इनफोर्समेंट) यतेन्द्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता प्रदीप वर्मा व राहुल शर्मा की टीम बुल्डोजर लेकर सेक्टर-14 पहुंची। यहां पर टीम ने एक अवैध दुकान को धराशायी किया। इसके बाद टीम ने सेक्टर-12 में फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण का सफाया किया। टीम ने यहां से रेहड़ी-पटरी, साइनेज बोर्ड, खोखे आदि को हटाकर सामान जब्त करने की भी कार्रवाई की। टीम द्वारा संजय ग्राम कॉलोनी में पहुंचकर 4 नवनिर्मित भवनों को सील भी किया गया। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल टीम के साथ मौके पर मौजूद रहा। इसके अलावा, टीम द्वारा सदर बाजार में भी अवैध रूप से बनाए गए रैंप आदि को तोड़ा गया है।
आपको बता दें कि नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा चारों जोन के इनफोर्समेंट अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे अतिक्रमण, अवैध निर्माण तथा निगम भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ लगातार अभियान चलाते रहें। अभियान के तहत पुलिस बल की सहायता से कार्रवाई करें तथा विशेषकर निगम जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराकर उन्हें सुरक्षित करवाएं, ताकि दोबारा से कब्जा न हो सके।