Gurugram News Network – सोहना स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में मंगलवार 6 फरवरी को सुबह दस बजे कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
सोहना ITI की प्रिसिंपल सोनिका तक्षक ने बताया कि मंगलवार को सुबह दस बजे कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न ट्रेड से पास हुए छात्र-छात्राएं अपने शैक्षणिक व अन्य प्रमाण पत्रों के साथ आकर इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि गुरूग्राम की कोस्मो प्राइवेट लि. तथा एमवाईएनडी इंटेग्रेटेड सॉल्यूशन कंपनी के अधिकारी यह साक्षात्कार लेंगे। इसमें चयनित होने वाले युवाओं को कपंनी पहले प्रशिक्षु के तौर पर रोजगार देगी।
इन प्रशिक्षुओं की कार्यशैली कंपनी के नियमानुसार रही तो उन्हें स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने ITI के पास आउट हुए विद्यार्थियों से कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने की अपील की है। प्राचार्य ने बताया कि युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से समय-समय पर ऐसे इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है।