Gurugram News Network – यदि आप भी गुरुग्राम की सड़कों पर अपने वाहन को जिगजैग तरीके से चलाते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि जमीन से कुछ उंचाई पर उड़ रहा गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का ड्रोन आप पर नजर रखे हुए हो और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी आपका चालान कर दें। अब तक गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे 8377 वाहनों को पकड़ा है जो अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन में वाहन चला रहे थे। अब तक पुलिस ने ड्रोन का सहारा लेते हुए 8377 वाहन चालकों के चालान काटे हैं।
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की मानें तो इस साल अब तक कुल 25039 रॉन्ग लेन ड्राइविंग के चालान किए जा चुके हैं जिनकी कुल जुर्माना राशि 2 करोड़ 3 लाख 55 हजार 300 रुपए है। जिसमें अब तक सिर्फ दिसंबर माह में 8377 चालान किए हैं, जिसकी कुल जुर्माना राशि 74 लाख 92 हजार 900 रुपए है। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के इस अभियान से नेशनल हाईवे पर सकारात्मक असर देखा गया है।
ट्रैफिक पुलिस गुरुग्राम ने इस अभियान को जारी रखते हुए एक ड्रोन की सहायता से शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चालान किए थे, परंतु अब एक और ड्रोन ट्रैफिक पुलिस को प्राप्त हुआ है। यह ड्रोन रॉन्ग लेन ड्राइविंग को चेक करने के साथ-साथ नंबर प्लेट काफी अच्छी तरीके से पढ़ने में सक्षम है और इसके साथ-साथ इसमें रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। यह ड्रोन 5 से 6 किलोमीटर दूरी पर जाने में सक्षम है और लेन चेंज करने वाले वाहनों को दूर से ही रिकॉर्डिंग करके चालान करने में मदद करेगा। इसका प्रयोग खेड़की दौला टोल प्लाजा से सरहौल टोल तक किया जा रहा है।