Gurugram News Network – शराब पार्टी के दौरान दोस्त को मजाक करने के मूड़ में स्विमिंग पूल में धक्का देना एक युवक को भारी पड़ गया। दोस्त की पूल में डूबने से मौत हो गई। हादसा 29 अगस्त को हुआ। इस वक्त पुलिस ने मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर दी थी, लेकिन बाद में परिजनों की शिकायत पर डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
मामले में तीन महीने बाद पुलिस ने एक आरोपी को दिल्ली के आया नगर से काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान आया नगर के रहने वाले विकास के रूप में की है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पार्टी करने के दौरान मृतक को स्विमिंग पूल में हंसी मजाक में धक्का दे दिया था तथा ये अन्य साथियों के साथ शराब इस दौरान स्विमिंग पूल में डूबने से सोनू की मृत्यु हो गई थी। उसे वह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले गए थे जहां उसे मृत घोषित करते हुए गुरुग्राम पुलिस को सूचना दी गई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि 29 अगस्त को ग्वाल पहाड़ी चौकी पुलिस को एक सूचना सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली से मिली थी कि आया नगर निवासी सोनू को अस्पताल लाया गया है जिसकी स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस चौकी ग्वाल पहाड़ी, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा घटनास्थल पर सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया गया। मृतक के पिता की शिकायत पर डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।