Gurugram News Network – गुरु रविदास सभा के प्रधान ने आम आदमी पार्टी के नेता पर मंदिर में तोड़फोड़ करने व सभा की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि तोड़फोड़ के बाद आरोपी ने उन्हें धमकी भी दी है। इस बारे में उन्होंने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने IPC की धारा 295 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गुरु रविदास सभा जैकबपुरा के प्रधान योगिंद्र सिंह उर्फ योगी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आम आदमी पार्टी के सदस्य प्रताप सिंह कदम द्वारा मंदिर में तोड़फोड़ कर सभा की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया है। उसने संत रविदास के नाम से बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में भी उन्हें धमकी दी है।
आम आदमी पार्टी का सदस्य होने के नाते वह अक्सर उन्हें व ग्रुप के सदस्यों को धमकाता है कि कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। 9 दिसंबर को भी उसने सुबह मंदिर में तोड़फोड़ की और उन्हें व्हाट्सएप पर पर्सनल मैसेज भेजकर कहा कि वह उन सभी का इंतजार थाने के बाहर कर रहे हैं। उनके इस कृत्य से पूरे समाज के लोगों में रोष है। इसकी शिकायत जब पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने IPC 295 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।