Gurugram News Network – गुरुग्राम में अवैध गतिविधियों पर जिला नगर योजनाकार (DTP) द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जहां DTP की टीम ने सुशांत लोक-2 में सीलिंग कार्रवाई की तो वहीं, दूसरी टीम ने गांव सिलानी में अवैध कॉलोनी को धराशाही कर दिया।
DTP मनीष यादव के नेतृत्व में चले सीलिंग अभियान में टीम ने मंगलवार को सुशांत लोक-2 के ए-1 ब्लॉक में 13 मकानों में चल रही अवैध व्यावसायिक गतिविधियों को सील कर दिया गया। इन मकानों को विभाग की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और रेस्टोरेशन के आदेश भी दिए गए थे, लेकिन गतिविधि संचालकों या मकान मालिक की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद मंगलवार को टीम ने कारवाई के दौरान इन्हें सील कर दिया। इन गतिविधियों में एक क्लीनिक, एक दुकान, छह कमर्शियल ऑफिस, पांच प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस शामिल हैं।
DTP मनीष यादव का कहना है कि अब तक करीब 400 व्यावसायिक गतिविधि सील कर दी हैं। 130 से अधिक नॉन न्यूसेंस गतिविधियों के अंतर्गत आने वाली व्यावसायिक गतिविधियों को स्वीकृति दी गई है। 100 से अधिक गतिविधियों को लोगों ने अपने स्तर पर ही बंद कर लिया हैं। विभाग की तरफ से अलग अलग लाइसेंस कॉलोनियों में अब तक करीब 750 व्यावसायिक गतिविधियों को कारण बताओ नोटिस और 725 गतिविधियों को रेस्टोरेशन के आदेश जारी किए गए हैं।
वहीं, DTP बिनेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने सोहना क्षेत्र के गांव सिलानी में अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया है। टीम ने सूचना के आधार पर गांव सिलानी में अवैध रूप से 3 एकड़ जमीन पर बसाई जा रही कॉलोनी को धराशाही कर दिया। यहां 8 DPC तोड़ने के साथ ही रोड नेटवर्क को भी ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान GMDA के EE विक्रम सिंह को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। कार्रवाई के दौरान फील्ड टेकनीशियन शुभम शर्मा, जेई मनोज कुमार मौजूद रहे। तोड़फोड़ कार्रवाई के दौरान लोग मौके पर एकत्र हो गए जिन्हें दोबारा यहां निर्माण न करने व इस तरह की अवैध कॉलोनियों में निवेश न करने के लिए कहा गया है।