Gurugram News Network- पड़ोसी द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई किए जाने की मांग करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। पड़ोसी ने अपने करीब 20 साथियों के साथ मिलकर युवक पर न केवल हमला कर दिया बल्कि उसके ढाबे पर भी तोड़फोड़ कर दी। इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी। सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सुभाष नगर के रहने वाले अनुज वर्मा ने कहा कि 17 अक्टूबर को उनकी पड़ोसी से रुपयों के लेनदेन के विवाद में कहासुनी हो गई थी जिसके बाद पड़ोसी ने अपने परिवार सहित उनके परिवार पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने उनकी बाइक को तोड़ दिया था। इस घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी, लेकिन आरोपियों ने उनसे माफी मांगते हुए नुकसान भुगतने की बात कही और आग्रह किया था कि वह उन पर केस न करें। इसके बाद उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी और बाइक को ठीक करा लिया।
उन्होंने पुलिस को बताया कि बाइक की रिपेयरिंग में करीब 4500 रुपए का खर्च आया जिसे लेने के लिए उन्होंने आरोपियों से कई बार बात करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने उनकी सुनवाई नहीं की। 13 नवंबर को जब अनुज ने रुपए लेने के लिए उन्हें फोन किया तो आरोपी अपने करीब 20 साथियों के साथ उनकी दुकान पहलवान ढाबे पर पहुंच गया और सामान तोड़ना शुरू कर दिया। आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर देव सहरावत, रिंकू, त्रिलोक सहरावत और बंटी सहरावत को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया है।