OLX के जरिए फ्लैट किराए पर देने वाले रहें सावधान !
Gurugram News Network- यदि आप भी OLX पर किसी फ्लैट को किराए पर देने अथवा सामान बेचने के लिए विज्ञापन देते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि कोई आपके इस विज्ञापन के जरिए ही आपको सेंध लगा दे और ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर करने के नाम पर आपका बैंक खाता ही खाली कर दे। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना साउथ पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-61 की पॉइनियर पार्क सोसाइटी में रहने वाले हिमांशू ने बताया कि उन्होंने OLX पर फ्लैट को रेंट पर देने के लिए एक विज्ञापन पोस्ट किया था। इस विज्ञापन को देखकर अनिकेश कलभोर नामक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया और फ्लैट को किराए पर लेने की इच्छा जताई। बातचीत के बाद उन्होंने फोन करने वाले को 46500 रुपए बतौर सिक्योरिटी अमाउंट देने के लिए कहा।
आरोप है कि आरोपी ने यह रुपए भेजने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी कर बैंक खाते में सेंध लगा दी और उनके खाते से करीब 1 लाख 30 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। इस पर उन्होंने साइबर थाना साउथ पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।