रास्ते में खड़ी गाड़ी हटाने का कहना पड़ा भारी, कैब ड्राइवर ने पीटा
Gurugram News Network- बीच रास्ते में गाड़ी खड़ी करके सवारी को इंतजार कर रहे एक कैब ड्राइवर को हटने के लिए कहना एक कार चालक को भारी पड़ गया। कैब ड्राइवर ने कार सवार की बुरी तरह से पिटाई कर दी। इसकी शिकायत उसने सेक्टर-18 थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-17सी के रहने वाले अवि कटारिया ने बताया कि वह 7 नवंबर की सुबह अपनी गाड़ी से बैंक गए थे। जब वापस घर जा रहे थे तो एक कैब ने सेक्टर के एंट्री गेट पर अपनी कैब को खड़ा किया हुआ था जिसके कारण जाम लग रहा था। इस पर अवि ने उसे कैब हटाने के लिए कहा। आरोप है कि पहले तो कैब ड्राइवर ने बात अनसुनी कर दी। बाद में जब उन्होंने कैब ड्राइवर को दोबारा टोका तो वह उनके पास गया और सवारी का इंतजार करने की बात कही। इस पर अवि ने उन्हें गाड़ी को साइड में लगाकर इंतजार करने की बात कही तो कैब ड्राइवर भड़क गया और अवि कटारिया पर हमला कर दिया।
आरोप है कि उसने हाथ में ली हुई चाबी से उसके चेहरे पर कई जगह वार किए जिससे वह घायल हो गया। वारदात के दौरान लोग एकत्र हो गए जिसके कारण कैब ड्राइवर उन्हें छोड़कर फरार हो गया। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं, पालम विहार थाना पुलिस को दी शिकायत में निहारिका दुग्गल ने बताया कि वह कल सुबह अपने पति आदित्य दुग्गल के साथ गाड़ी से जा रहे थे। रास्ते में सिक्योरिटी गार्ड ने गेट बंद किया हुआ था। इस गेट को खोलने के लिए कहा तो गार्ड ने यह कहकर मना कर दिया कि इस गेट को अमरजीत सिंह ने खोलने से मना किया है। उन्होंने बताया कि वह गार्ड से बात करने के लिए गाड़ी से नीचे उतरे तो अमरजीत सिंह मौके पर आ गया जिसने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब गार्ड बीच बचाव में आया तो आरोपी ने गार्ड को भी धमकाया। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।