Gurugram News Network- सेक्टर-92 की रहेजा नवोदय सोसाइटी में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। दोनों के शव कीचड़ में फंस गए थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शवों को रस्सी के जरिए बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में सेक्टर-93 चौकी पुलिस कार्रवाई कर रही है।
चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर जसवंत के मुताबिक, मृतकों की पहचान मूल रूप से झज्जर के रहने वाले परजीत (36) और यूपी मूल के रहने वाले राजकुमार(45) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि इन्हें सोसाइटी में बने करीब 30 फीट गहरे सेप्टिक टैंक में सफाई के लिए उतारा गया था। इसमें कीचड़ अधिक थी।
बताया जा रहा है कि सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दोनों मजदूरों को कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे। ऐसे में सेप्टिक टैंक की कीचड़ में बनने वाली गैसों के कारण उनका दम घुट गया और वह बेहोश होकर कीचड़ में ही गिर गए। सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर भेजा गया और दोनाें के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, इस सोसाइटी में कोई आरडब्ल्यूए नहीं है। इन्हें मेंटीनेंस एजेंसी ने बुलाया था या किसी अन्य ने बुलाया था यह जांचा जा रहा है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिल्हाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। परिजनों के आने के बाद इनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।