Gurugram News Network – शराब के पाउच बनाकर कोरियर के जरिए बिहार भेजे जाने का मामला सामने आया है। कोरियर कंपनी ने जांच के दौरान जब पैकेट में तरल पदार्थ पाया तो इसकी सूचना पुलिस को दी। बिलासपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, यह शराब की एक कंपनी ने दवाओं के सैंपल के नाम पर बुक कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, धारूहेड़ा निवासी इंद्रजीत एक डिलीवरी कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी द्वारा सामान को ट्रक द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जाता है। उनकी कंपनी में IMT कोरियर सर्विस कंपनी की तरफ से एक कोरियर बुक किया गया था जिसमें दवाओं के सैंपल भेजे जाने की बात कही गई थी। यह पार्सल गाड़ी ड्राइवर रविंद्र कुमार व हेल्पर कुंवर बहादुर लेकर पथरेड़ी वेयरहाउस पहुंचे थे।
इन पार्सल को बिहार भेजने से पहले जांच की तो स्कैनर में जांच करने के दौरान सामने आया कि इसमें कुछ तरल पदार्थ है। इस पर उन्होंने पैकिंग खोलकर इसकी जांच की तो पाया कि इसमें शराब के पाउच हैं, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह कोरियर मानेसर से बुक कराए गए थे। जिस व्यक्ति ने यह कोरियर बुक कराया था उसे पकड़ने के बाद ही पूरी वारदात का खुलासा हो सकेगा।