Gurugram News Network – Instagram पर 300 फेक आईडी बनाकर युवतियों की फोटो माफ करने वाले एक आरोपी को साइबर थाना वेस्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मौरेना मध्य प्रदेश के रहने वाले आकाश परमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल भी बरामद किया है।
एसीपी साइबर क्राइम विपिन अहलावत ने बताया कि इसने महिलाओं के नाम से Instagram पर करीब 300 फेक ID बनाई हुई हैं और इन फेक ID का प्रयोग करके यह उन्हें परेशान करता था। उनकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर वायरल कर देता था।
इस संबंध में 27 अगस्त को एक युवती ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसकी बहन की फोटो को अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच के दौरान आरोपी को पालम विहार से काबू कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।