Gurugram News Network – नूंह से गुरुग्राम में नकली नोट चलाने आए एक आरोपी को पुलिस ने कोर्ट परिसर से काबू किया है। आरोपी दिवाली के दौरान गुरुग्राम के बाजारों में 1 लाख 87 हजार 500 रुपए चलाने के लिए आए थे। पकड़े गए आरोपी की पहचान नूंह के रहने वाले सलीम उर्फ मटका के रूप में हुई है।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि नूंह में नकली नोट छापने की पूरी फैक्ट्री लगी हुई है। इन दिनों त्योहार का सीजन है। ऐसे में इन नकली नोटों को बाजार में चलाया जाना था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ के आधार पर इस फैक्ट्री में रेड करने और इसके अन्य साथियों को पकड़ने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि यह नकली नोट किस तरह से छापते थे। इसे छापने के लिए किन मशीनों का उपयोग किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और ये पता लगाया जाएगा कि ये लोग कितने नोट छाप चुके है और कितने नोट मार्केट में भेजे जा चुके है। इस गैंग में और कितने लोग शामिल है। इसके अलावा नोटो के लिए ये सामान कहां से ला रहे थे इसका भी पता लगाया जाएगा। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।