Gurugram News Network – 20 रुपए के सूप के 500 रुपए मांगने का विरोध करना दो भाइयों को भारी पड़ गया। रेहड़ी के पास खड़े युवकों ने पहले भाइयों से गाली गलौज की और बाद में अपने साथियों को बुलाकर इनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना की जानकारी पीड़ित ने अपने भाई को दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव बेगमपुर खटोला के रहने वाले राहुल ने बताया कि 22 सितंबर को वह अपने चचेरे भाई विक्रम के साथ रात करीब साढ़े 10 बजे वाटिका चौक पर सूप पीने गए थे। यहां सूप पीने के बाद जब उन्होंने दुकानदार से पैसे पूछे तो उसने 500 रुपए मांगे। उन्होंने कहा कि 20 रुपए के सूप के 500 रुपए मांगने का विरोध किया तो रेहड़ी के साइड में खड़े एक व्यक्ति ने बोला कि वह इस एरिया के बदमाश हैं उनका जो मन करेगा वही रेट लेंगे। बाद में उस व्यक्ति की पहचान मुकेश के नाम से हुई। पता करने पर सामने आया कि वह कादरपुर के रहने वाले राहुल और गढ़ी मुरली के रहने वाले फौजी के बस ट्रेवल्स पर काम करता है।
आरोप है कि इसी दौरान आरोपी उन्हें गाली देने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने अपने करीब 10 साथियों को फोन कर बुला लिया जिसने उन पर वार कर दिया। आरोपियों ने लोहे की रॉड से उन पर वार किया आरोपी उन पर गाड़ी चढ़ाकर मौके पर ही खत्म करने की बात कह रहे थे जिस पर वह आरोपियों से बचते हुए सड़क के दूसरी तरफ शराब के ठेके में घुस गया। यहां सीसीटीवी कैमरे लगे होने के कारण यह आरोपी आगे नहीं आए। बाद में आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया और उन्हें बुरी तरह से पीटा जिसमें विक्रम मौके पर ही बेहोश हो गया।
उन्होंने बताया कि इस घटना की शिकायत देने के लिए उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया, लेकिन कई बार प्रयास करने के बाद भी उनका फोन नहीं मिला। बाद में उन्होंने अपने भाई धर्मेंद्र को फोन कर इस घटना की जानकारी दी जिसने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना की सूचना मिलते ही बादशाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।