Gurugram News Network – साइबर ठग अब बेरोजगारों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। घर बैठे-बैठे काम देने का झांसा देकर यह लोग लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर रहे हैं। कोई रुपए उधार लेकर इन साइबर ठगों का टास्क पूरा कर रहा है तो कोई अपनी जमापूंजी को इनके झांसे में गवां रहा है। ऐसा ही एक मामला राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने दर्ज किया है। युवती ने अपने भाई-बहनों की पढ़ाई के लिए जोड़ी गई राशि को इन साइबर ठगों के झांसे में आकर गवां दिया। पुलिस ने जांच के उपरांत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव धनकोट की रहने वाली सपना ने बताया कि वह बेरोजगार है और नौकरी की तलाश में थी। इसी दौरान उसके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया जिसमें उसे घर बैठे-बैठे अच्छी कमाई का अवसर दिया गया था। इस मैसेज में विकास नामक व्यक्ति ने उन्हें बताया था कि छोटे-छोटे टास्क पूरे करके उन्हें अच्छी इनकम हो जाएगी। इसे अवसर समझ कर उन्होंने कार्य करने के लिए हामी भर दी। सपना ने पुलिस को बताया कि उन्हें टेलीग्राम के एक ग्रुप में जॉइन कराया गया। यहां से उन्हें एक वैबसाइट का लिंक देकर अकाउंट बनाने के लिए कहा। इसके जरिए उन्हें कुछ प्रोडक्ट को खरीदना और बेचना था।
सपना ने बताया कि इस पहले उनसे छोटी-छोटी रकम निवेश कराई गई और प्रोडक्ट को तुरंत ही सेल कर दिया गया जिसके बाद एक घंटे में ही प्रॉफिट के साथ राशि उनके बैंक खाते में जमा हो गई।आरोप है कि इसके बाद उन्हें बड़े टास्क दिए गए जिसे पूरा करने के लिए कहा गया। इस टास्क को लेने के लिए उन्हें 50 हजार रुपए देने के लिए कहा गया। किसी तरह से अरेंज कर उन्होंने यह रकम आरोपियों को दे दी जिसके बाद उन्होंने अच्छा प्रॉफिट कमाया, लेकिन यह राशि उनके बैंक खाते में नहीं आई। इसके बाद उनसे अलग-अलग समय पर करीब तीन लाख रुपए निवेश कराए गए।
यह राशि उनके वैबसाइट पर बनाए गए अकाउंट पर तो दिखाई जा रही थ। जब उन्होंने कार्य देने वालों से बात की तो उन्होंने कहा कि वह वीआईपी कस्टमर बन गई है जिसके कारण उन्हें और निवेश करना पड़ेगा। इस पर उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने पुलिस को बताया कि यह राशि उन्होंने अपने छोटे भाई बहन की पढ़ाई के लिए एकत्र की थी जिसे इन साइबर ठगों ने ले लिया। इसकी शिकायत उन्होंने साइबर थाना वेस्ट पुलिस को दी। पुलिस ने जांच के बाद मामले को सही पाया जिसके बाद इसे राजेंद्रा पार्क थाने में भेज दिया। राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।