चेन स्नैचिंग करने वाले बुलेट गैंग के दो आरोपी सुनार समेत गिरफ्तार, स्नैचिंग से बन गए लखपति
Gurugram News Network – गुरुग्राम पुलिस की सेक्टर 40 क्राइम ब्रांच ने ऐसे चेन स्नैचर गैंग को पकड़ा है चोरी स्नैचिंग करते करते लखपति बन गए । इस गैंग का नाम बुलेट गैंग है । जो कि खासकर बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुरुग्राम की महिलाओं को अपनी स्नैचिंग का शिकार बनाया करते थे । गुरुग्राम पुलिस ने स्नैचिंग करने वाले दो आरोपियों समेत उस सुनार को भी गिरफ्तार किया है जिसने जो इनसे स्नैच की हुई ज्वैलरी को खरीदता था ।
दरअसल गुरुग्राम में लगातार महिलाओं से चेन स्नैचिंग की वारदातें बढती ही जा रही हैं । ऐसे में पुलिस के सामने एक बात सामने आई कि बुलेट मोटर साइकिल पर बाउंसर की तरह दिखने वाले दो शख्स आते हैं और सड़कों पर गलियों में आने जाने वाली महिलाओं से सोने की चेन छीन कर फरार हो जाते हैं । पुलिस ने आखिरकार उन बुलेट गैंग को सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर ही लिया ।
गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जिन दो मुख्य आरोपियों को पकड़ा है उनकी पहचान नैनीताल निवासी शुभम और बिहार निवासी अजय के रुप में हुई है । आरोपी शुभम ही इस गैंग का मुख्य सरगना है । ये दोनों ही बुलेट बाइक पर सवार होकर वारदातों को अंजाम देते हैं । अब तक पिछले डेढ महीने में ही 6 स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया है ।
इन दोनों आरोपियों के अलावा गुरुग्राम पुलिस ने मूल रुप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले सुनार नव कुमार को भी गिरफ्तार किया है जो चकरपुर में सुनार की दुकान चलाता है । इस पर आरोप है कि ये इनसे चोरी की ज्वैलरी खरीदता और फिर उसे पिघला देता । पुलिस ने आरोपियों से बुलेट बाइक, एक लाख 27 हज़ार रुपए, एक सोने की चेन और सुनार का सिलेंडर बरामद किया है जिससे ये छीनी हुई ज्वैलरी को पिघला देते थे ।