Gurugram News Network – नूंह हिंसा में आरोपी बनाए गए फिरोजपुर झिरका के कांग्रेसी विधायक मामन खान को आज फिर से नूंह कोर्ट में पेश किया गया जहां से विधायक को फिर से दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है । आपको बता दे कि विधायक मामन खान की आज ही दो दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था ।
नूंह हिंसा के आरोपी प्याज फोड़ू विधायक मामन खान को रविवार दोपहर करीब साढे 12 बजे नूंह के जोगिंदर सिंह की कोर्ट में पेश किया गया । विधायक मामन खान को तीन और एफआईआर में आरोपी बनाया गया है जिनमें उन्हें कोर्ट से दोबारा दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है । विधायक मामन खान को अब तक कुल चार मामलों में आरोपी बनाया गया है ।
नूंह हिंसा के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पूछताछ में विधायक मामन खान की हिंसा में संलिप्तता पाए जाने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किए गए । हालांकि मामन खान के वकील ताहिर हुसैन देवला ने नूंह में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधायक को राजनीतिक षडयंत्र के तहत फंसाया जा रहा है । वहीं नूंह पुलिस ने विधायक मामन खान के लैपटॉप और मोबाइल जब्त किए हैं जिनमें आशंका है कि उनसे सुबूतों को मिटाया गया है ।
फिरोजपुर झिरका से विधायक आरोपी मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह जिले में लगाई गई धारा 144 और इंटरनेट की पाबंदी पर शनिवार रात हटा ली गई लेकिन देर शाम नए आदेश जारी करते हुए इंटरनेट और मैसेज पर 19 सितंबर रात 12 बजे तक फिर रोक लगा दी गई है । अब आरोपी विधायक को दो दिन बाद फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा ।