Gurugram News Network – पति की मौत के बाद जेल में बंद महिला व उसके मृत पति के बैंक खाते से एटीएम कार्ड जारी कराने व लाखों रुपए का गबन करने का मामला सामने आया है। महिला ने इसकी शिकायत साइबर सेल थाना पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो महिला ने गृह मंत्री अनिल को शिकायत दी। मंत्री के आदेश के बाद न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गुंजन गाबा ने कहा कि उन्होंने 7 फरवरी को साइबर सेल को शिकायत दी थी कि उनके बैंक खाते से करीब 8 लाख रुपए शिवम गुप्ता नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हुए हैं। इसके अलावा उनके पति के बैंक खाते से भी करीब 18 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। जब उन्होंने इस बारे में पता किया तो सामने आया कि उनके और उनके पति के बैंक खाते से एटीएम कार्ड जारी कराए गए हैं। यह एटीएम कार्ड जब जारी कराए गए उस वक्त वह जेल में बंद थी और उनके पति की करीब एक महीने पहले ही मौत हो गई थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति का बैंक खाता एसबीआई बैंक में है। उनके पति के मामा सीडी ग्रोवर भी इसी बैंक से रिटायर हुए हैं। उन्हें पता लगा कि उनकी गैर मौजूदगी में यह गबन जनक देवी, पति के भाई नीरज कुमार, भाभी डोली और जीजी प्रवीण दुरेजा, मामा सीडी ग्रोवर ने किया है। उनके एटीएम कार्ड को ज्योति पार्क के एक एड्रेस पर डिलीवर कराए गए। इस बंद मकान की चाबी भी इन्हीं लोगों के पास थी। उन्होंने बताया कि साइबर थाने में शिकायत देने के बाद यह मामला न्यू कॉलोनी थाने में आ गया था, लेकिन जिस जांच अधिकारी को यह केस सौंपा गया उसने इसमें लापरवाही बरती और उनके केस को रजिस्टर्ड ही नहीं किया। इसके अलावा उसने शिकायतकर्ता के फोन उठाने भी बंद कर दिए। इस बारे में उन्होंने मंत्री को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई। मंत्री के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने कार्रवाई यह केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।