Gurugram News Network – यदि आपने भी अपने बैंक खाते में हुई ट्रांजेक्शन की जानकारी लेने के लिए बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी को फोन किया है तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि अधिकारी आपके बैंक खाते को ही खाली कर दे। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में DLF फेज-1 के रहने वाले रविंद्र जीत कुमार ने बताया कि उनका खाता केनरा बैंक में है। उनके बैंक खाते में हुई ट्रांजेक्शन के संदर्भ में उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया। यहां कुछ देर इंतजार के बाद कथित कस्टमर केयर अधिकारी ने कॉल को संबंधित अधिकारी को ट्रांसफर कर दिया।
रविंद्र जीत कुमार ने पुलिस को बताया कि इस दौरान कथित अधिकारी ने स्क्रीन शेयर ऐप डाउनलोड कराई और उनके बैंक खाते से लगातार ट्रांजेक्शन होने लगी। ट्रांजेक्शन के जरिए उनके बैंक खाते से करीब छह लाख रुपए की ट्रांजेक्शन कर ली। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।