Gurugram News Network – जिला नगर योजनाकार (DTP) द्वारा रिहायशी क्षेत्रों में कमर्शियल एक्टिविटी करने पर 18 मकान सील किए गए हैं। यह कार्रवाई सुशांत लोक फेज-1 में की गई है। जब टीम ने कार्रवाई शुरू की तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोग मकान बंद कर भाग गए।
DTP मनीष यादव ने बताया कि क्षेत्र में किए गए सर्वे के दौरान इन मकानों को चिन्हित किया गया था। रिहायशी क्षेत्र में ज्यादातर मकान मालिकों द्वारा कमर्शियल एक्टिविटी करने के लिए दुकान, ऑफिस आदि बना लिए थे। इन्हें नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन लोगों ने नोटिस को दरकिनार कर दिया। इस पर बुधवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बलराज सिंह की मौजूदगी में वह खुद और एटीपी दिनेश कुमार, जेई आकाश व फील्ड टेक्नीशियन पारस ने पुलिस बल की मौजूदगी में सीलिंग अभियान चलाया।
टीम ने 18 संपत्तियों को सील किया। इस दौरान जो मकान मालिक सीलिंग कार्रवाई से बचने के लिए अपने मकान को ताला लगाकर चले गए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इनके खिलाफ FIR दर्ज कराने की सिफारिश पुलिस से की जा रही है।