Gurugram News Network – त्योहारों का सीजन शुरू होते ही नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। तस्करों ने अब त्यौहार का फायदा उठाते हुए राखी और गिफ्ट भेजने के नाम पर तस्करी शुरू कर दी है। ऐसा ही एक मामला उद्योग विहार थाना पुलिस ने दर्ज किया है। राखी और गिफ्ट की आड़ में पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भेजने की योजना को ध्वस्त कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में DHL कंपनी के सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि एक बॉक्स इजराइल में कोरियर करने के लिए आया है। जांच के दौरान इस बॉक्स में नशीला पदार्थ होने का शक हुआ। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला आबकारी अधिकारी सतीश कुमार को बुलाया गया। जांच के दौरान बॉक्स को खोलकर देखा गया तो उसमें पाया कि इसमें राखी और गिफ्ट के रूप में एक चादर है। जब चादर को खोलकर चेक किया तो इसमें 512 ग्राम AMPHETAMINE मिला। इसे टीम ने कब्जे में लिया।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि यह कोरियर शशांक श्रीवास्तव ने जयपुर से बुक कराया है। इस कोरियर को अवीव बेकर के पास इजराइल भेजा जा रहा है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।