Gurugram News Network – ठोस कचरा प्रबंधन नियम 2016 की अवहेलना करने पर नगर निगम ने सख्ती करनी शुरु कर दी है। मंगलवार को निगम की सेनिटेशन विंग ने औचक निरीक्षण के दौरान सेक्टर-91 स्थित अनंतराज मेसियो सोसाइटी का 70 हजार रुपये का चालान काटा। यह सोसाइटी ठोस कचरा प्रबंधन नियम, 2016 का पालन करती नहीं पाई गई।
नगर निगम आयुक्त साहिल गुप्ता के निर्देश अनुसार निगम की सेनिटेशन विंग मंगलवार को निगम क्षेत्र में BWG का औचक निरीक्षण करने पहुंची। टीम ने पाया कि सेक्टर-91 स्थित अनंतराज मेसियो सोसाइटी में ठोस कचरा प्रबंधन नियमों का पालन नहीं हो रहा है। सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय कौशिक ने बताया कि इस सोसाइटी में कूड़े के प्रबंधन को लेकर नियम नहीं अपनाया जा रहा है।
एनजीटी व ठोस कचरा प्रबंधन नियम,2016 के अनुसार जो सोसाइटी या संस्थान एक दिन में 50 किलोग्राम से ज्यादा कूड़ा,कचरा पैदा करता है,तो उसे BWG की श्रेणी में रखा जाता है। BWG को नियमानुसार कूड़े को अपने संस्थान में ही निपटान किया जाना अनिवार्य है। सोसाइटी द्वारा इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। आयुक्त के निर्देशानुसार निगम क्षेत्र में इस प्रकार के निरीक्षण किए जा रहे है।